आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। इस बीच अब आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने बीसीसीआई और खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई को कोरोना पीड़ितों और उन परिवारों के पुनर्वास के लिए पिछले दो वर्षों में अपनी आईपीएल की कमाई का 10 प्रतिशत कम से कम देने का वादा करना चाहिए। यह भारत के लोगों ने ही क्रिकेट खेल को इतना बड़ा बनाया है। यह राष्ट्र को वापस देने का समय है।
नए कप्तान के साथ किस्मत का ताला खोलने उतरेगी हैदराबाद
मैं खिलाड़ियों को जनता के लिए कुछ भी नहीं करते देख कर बहुत निराश था। आगे उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि कौन उन्हें रोक रहा है। हर जीवन मायने रखता है, हर भारतीय मायने रखता है, यह एकजुटता और साथ आने का समय है। इस महामारी के कारण खोए प्रत्येक जीवन को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रत्येक आईपीएल मैच को एक मिनट के मौन के साथ शुरू करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खोए हुए लोगों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए और उन्हें सभी मैचों में एक काली पट्टी पहननी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए मैच के बाद पुरस्कार समारोह को खत्म करना चाहिए। बस कप्तान के साक्षात्कार हों और कुछ भी नहीं।