भोपाल। कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।
श्री शर्मा ने कल देर रात ट्वीट के माध्यम से स्वयं यह जानकारी देते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमित निकले हैं और अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। श्री शर्मा ने उनके संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है।
हाई-स्पीड ट्रेन हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत और 50 घायल
चिरायु अस्पताल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पिछले शनिवार से भर्ती हैं। इसके अलावा राज्य के मंत्री अरविंद भदौरिया, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और अनेक विधायक कोरोना संक्रमण के चलते यहां अस्पताल में भर्ती हैं।
अपील-:
मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है , मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। कृपया कर मेरे संपर्क में आये हुए लोग , अपनी-अपनी जांच करवा लेवें। धन्यवाद।।#Pcsharmainc— P C Sharma (@pcsharmainc) July 31, 2020
राज्य के इंदौर निवासी मंत्री तुलसीराम सिलावट और एक अन्य मंत्री राम खेलावन भी कोरोना संक्रमण के शिकार होने के चलते इलाज करवा रहे हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री श्री चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने श्री पी सी शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।