ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर स्थित एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाजी (Stabbing) और गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। हालांकि, घटना के पीछे कौन लोग हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। लोगों का कहना है कि, मॉल के अंदर लगातार गोलियों की आवाज सुनी गई, जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गयी।
जानकारी के अनुसार, मॉल में चार लोगों पर चाकू (Stabbing) से हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चाकूबाज पर गोली चलाई।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कई पुलिस गाड़ी और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई। सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रही है।
बारूदी सुरंग विस्फोट में तीन बच्चों की मौके पर मौत, एक घायल
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, मॉल के अंदर मौजूद एक व्यक्ति चाकू लेकर दौड़ रहा था, जिसने चार लोगों पर वार कर दिया। हालांकि पुलिस ने उसे मार गिराया है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अभी केवल एक अपराधी ही घटना में शामिल है।