चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में सत्यमंगलम- मेट्टुपालयम रोड पर मंगलवार रात दो कारों की टक्कर (Road Accident) में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हाे गये हैं।
यहां प्राप्त रिपोर्टों में बताया गया है कि पीड़ित कोयंबटूर के मेट्टुपालयम के रहने वाले हैं और करूर से लौट रहे थे, तभी उनकी कार दूसरी कार से टकरा गयी।
मृतकों में एक दम्पति और उनका बेटा-बेटी शामिल हैं।
हादसे (Road Accident) में दूसरी कार में सवार तीन छात्र घायल हो गये। घायलों को सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।