बेगूसराय। भारतीय रिजर्व बैंक, पुलिस सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं और संगठनों द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार किए जाने के बाद भी साइबर ठगी नहीं थम रही है। प्रत्येक दिन साइबर ठग ना सिर्फ अपना शिकार तलाश रहे हैं, बल्कि लोगों को झांसा देकर लाखों रुपये की चपत लगा रहे हैं।
ताजा मामला में रतनपुर सहायक थाना क्षेत्र के हेमरा रोड निवासी सब्जी बीज कारोबारी संजय कुमार से साइबर ठगों ने 19 लाख 52 हजार 464 रुपये ठग (Fraud) लिया। इस संबंध में पीड़ित ने तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए थाना में प्राथमिकी कराई है।