लखनऊ। एटीएम कार्ड क्लोनिंग और यूपीआई एप का ओटीपी हासिल कर ठगों ने तीन लोगों के खातों से 86 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ितों ने कैंट, पारा और सरोजनीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
कैंट निलमथा निवासी संतोष सिंह के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर खाते से 17 हजार रुपये निकाले गए। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। संतोष के मुताबिक उन्होंने किसी को भी कार्ड की डिटेल नहीं बताई थी।
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार
वहीं, राजाजीपुरम निवासी अशोक वर्मा के गूगल-पे आईडी का पिन हासिल कर ठगों ने 20 हजार रुपये और सरोजनीनगर हाइडिल कॉलोनी निवासी पंकज के खाते से ठगों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए।