Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संजयलीला भंसाली की गंगूबाई से लेकर अन्य कई फिल्में थी विवादित

sanjye lila

sanjye lila

पॉपुलर फिल्ममेकर संजयलीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। फिल्म के ट्रेलर में गंगूबाई (Gangubai Kathiawadi) को एक बाजारु महिला की तरह दिखाया गया है, जिससे उनके परिवार वाले और कमाठीपुरा के लोग बेहद नाराज हैं। गंगूबाई के गोद लिए बेटे और उनसे जुड़े लोग अब संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की इस फिल्म की रिलीज रोकने की मांग कर रहे हैं। ये केस अब सुप्रीम कोर्ट में हैं जहां जल्द ही इसका फैसला किया जाने वाला है।
गंगूबाई काठियावाड़ी(Gangubai Kathiawadi)  से पहले भी संजय (Gangubai Kathiawadi)की कई फिल्मों विवादों से घिर चुकी हैं।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में आलिया भट्ट संग इश्क फरमाते दिखे शांतनु माहेश्वरी

पद्मावत (Padmavat)
साल 2018 में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावत (Padmavat) काफी विवादों में रही थी। इस फिल्म में रानी पद्मावत (Padmavat) की कहानी दिखाई गई थी, लेकिन कई धार्मिक दल इसके विरोध में थे। फिल्म की शूटिंग जयपुर के जयगढ़ किले में हुई थी, जहां 27 जनवरी को सेट में घुसकर कर्णी सेना के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए खूब हंगामा किया था। इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने संजयलीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) पर हाथ भी उठाया था और सेट में तोड़फोड़ की थी। फिल्म को पहले 1 दिसम्बर 2017 में रिलीज किया जाने वाला था, लेकिन विवादों के चलते इसे 25 जनवरी 2018 में रिलीज किया गया था। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के टाइटल, सीन में बदलाव के बाद इसे यू सर्टिफिकेट दिया था।

आलिया की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज डेट का ऐलान,अगले साल होगी रिलीज

गुजारिश (​​​​​​​​​​​​​​Guzarish)

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म गुजारिश काफी विवादों में था। राइटर दयानंद राजन ने मेकर्स पर इस फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाया था। उनका दावा था कि इस फिल्म की कहानी उनकी किताब समर स्नो से चुराई गई है। फिल्म में इच्छा मृत्यू पर भी रोशनी डाली गई थी, जिसका जमकर विरोध हुआ था। इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीती नजर आईं ऐश्वर्या को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।

गोलिया की रासलीला-रामलीला ( Golia Ki Rasleela-Ramleela)
साल 2013 में रिलीज हुई दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गोलियों की रासलीलाल- रामलीला ( Golia Ki Rasleela-Ramleela) का टाइटल पहले रामलीला रखा गया था। हिंदु संगठनों ने लव स्टोरी की रामलीला से तुलना होने पर जमकर विरोध किया था, जिससे फिल्म का टाइटल बदला गया था। फिल्म में दिखाए गई कास्ट के लोगों ने भी खूब आपत्ति जताई थी, जिससे इसमें बदलाक कर इसे फिक्शनल नाम रजाड़ी और सनेरा कर दिया गया था। 15 नवम्बर 2013 में रिलीज होने वाली इस फिल्म पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी, लेकिन बदलाव के बाद इसे शेड्यूल डेट में ही रिलीज किया गया था।

गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर रिलीज, इस दिन थियेटर में दिखेगा आलिया का जलवा

बाजीराव-मस्तानी​​​​​​​​​​​​​​ (Bajirao-Mastani)
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म बाजीराव मस्तानी एक हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म थी, हालांकि इसमें तथ्यों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा था। फिल्म में दिखाया गया था कि काशी बाई और मस्तानी ने साथ में डांस किया था, जिस पर उनके परिवार के लोगों ने खूब आपत्ति जताई थी। साथ ही फिल्म में बाजीराव को फतेह के बाद नृत्य करते दिखाया गया था, इस पर भी उनके वंशजों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि बाजीराव अपने दुश्मनों का सम्मान किया करते थे और उन्होंने कभी किसी जीत का जश्न ऐसे नहीं मनाया था।

Exit mobile version