फतेहपुर। जिले के एक मंदिर की दुकानों व करोड़ों की भूमि सहित लाखों रुपये के दान को लेकर पूर्व प्रबंधक पर प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर गबन (Gaban) का आरोप लगाया है।
शहर मुख्यालय के चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रबंधक श्रीराम गुप्ता पर मंदिर की दुकानों से वसूले गए किराये के लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगाया है।
समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ गांधी व महामंत्री कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि पूर्व प्रबंधक श्रीराम गुप्ता के द्वारा पूर्व से अब तक मंदिर परिसर की दो दुकानों व पांच मकानों की पगड़ी व किराया सन 1992 से बराबर वसूल किया जा रहा है। जब समिति के पदाधिकारियों द्वारा हिसाब मांगा गया तो देने से आनाकानी करने लगे और अक्टूबर 2022 में असंवैधानिक तरीके से बिना जानकारी दिए प्रबंध समिति में नए सदस्यों को मनोनीत कर नई कमेटी का गठन कर राम प्रकाश गुप्ता को प्रबंधक बना कर हिसाब देने से इनकार कर दिया। इस पर कहा गया है कि अगर ट्रस्ट का रुपया नहीं दिया तो जिलाधिकारी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
बताया कि हम लोग 2008 से ट्रस्ट में रहकर ईमानदारी से मंदिर की देख रेख करते चले आये हैं और मंदिर को और वृहद करने के लिए 2017 नक्शा भी बनवाकर तैयार कर चुके हैं जिससे धर्मशाला भी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर देना चाहते हैं। लेकिन पूर्व में मंदिर के पैसे का गबन (Gaban) करने वालों से रुपये की वसूली किया जाए। जिससे मंदिर का निर्माण किया जा सके।