लखनऊ। राजधानी की ठाकुरगंज और नगराम पुलिस ने इलाके से जुआरियों को रंगे हांथों किया है। आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी नगराम ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए मदारपुर गांव में कच्ची सड़क के पास छापेमारी की कार्रवाई की थी।
कार्यवाई के दौरान आरोपित भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम ग्राम रसूलपुर मजरा समेसी निवासी विशाल जायसवाल, ग्राम मदारपुर निवासी प्रमोद, ग्राम करोरा निवासी मो0 फुरकान, ग्राम करोरा निवासी सत्यानारायण और ग्राम करोरा निवासी मो0 जुबैर बताया है।
अवैध खनन: पूर्व आईएएस के घर CBI की छापा, करोड़ो की संपत्ति का खुलासा
आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से पुलिस हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। वहीं ठाकुरगंज पुलिस ने सोमवार को जलनिगम कै प के पास छापेमारी कर जुआरियों को दबोचा है। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम हरिनगर बगिया ठाकुरगंज निवासी मो0 जावेद, कैटिल कालोनी बालागंज निवासी मो0 अनीश, हरिहर नगर बालागंज निवासी मो0 मोबिन बताया है।
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से हजारों रुपये नगद व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है।