महाराष्ट्र में अमरावती की सेंट्रल जेल (Amravati Central Jail) से कैदियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यहां सोमवार के दिन कैदियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद कैदियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि पुणे की यरवदा जेल से लाए गए दो कैदियों को यहां पहले से बंद 8 कैदियों ने जमकर पीटा।
पहले उन्होंने दोनों के साथ गाली गलौच की। जब उन्होंने भी इसका जवाब दिया को इनके बीच मारपीट शुरू हो गई। लेकिन 8 कैदियों के सामने इन दो कैदियों की नहीं चल सकी। इन्हें 8 कैदियों ने मिलकर पीट डाला। थाने में जैसे ही बात फैली तो पुलिस वालों ने आकर दोनों कैदियों को 8 बंदियों से छुड़वाया।
‘ऐसे मुकदमे सिर्फ अखबारों के पहले पन्ने के लिए’, SC ने खारिज की सीएम योगी के खिलाफ दायर याचिका
पुलिस को इसके लिए हल्के बल का भी प्रयोग करना पड़ा। दोनों घायल कैदियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, दो नों कैदियों से मारपीट करने वाले 8 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।