नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल द्वारा खेले गए अधिक स्विच हिट शॉट के बाद इयान चैपल ने आईसीसी से इस शॉट को बैन करने की अपील की थी।
चैपल ने कहा था कि यह फील्डिंग टीम और गेंदबाज के लिए काफी अनुचित है। चैपल के बयान के बाद अब ग्लेन मैक्सवेल ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि यह शॉट खेल के नियमों के अंतर्गत आता है और बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई है।
इंडिया के लिए खेल रहे हो क्लब के लिए नहीं- शुभमन गिल की फोटो पर बोले युवराज
मैक्सवेल से जब इयान चैपल की टिप्पणी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘यह खेल के नियमों के अंतर्गत है। बल्लेबाजी इसी तरह से विकसित हुई, यह समय के साथ बेहतर से बेहतर होती गई, इसलिए ही इतने विशाल स्कोर बनते हैं और इन लक्ष्य का पीछा भी किया जाता है।
मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों पर निर्भर करता है कि वह इससे निपटने की कोशिश करें।’ भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए।