मुंबई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही खासी मजबूती से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना सवा फीसदी से अधिक महँगा हुआ जबकि चाँदी की कीमत पाँच प्रतिशत के करीब बढ़ गई।
पेट्रोल पम्प पर युवक भरवा रहा पेट्रोल, अचानक हुआ विस्फोट, मौत
एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 662 रुपये यानी 1.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,286 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। सोना मिनी भी 659 रुपये चढ़कर 49,331 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। चाँदी 3,249 रुपये यानी 4.81 प्रतिशत की जबरदस्त छलाँग लगाकर 70,844 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 3,113 रुपये महँगी हुई और 70,697 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
दिल्ली : पुलिस ने कई किसानों को पुछताछ के लिए बुलाया, कोई नहीं गया
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 27.65 डॉलर चढ़कर 1,871.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 29.20 डॉलर की बढ़त में 1,870.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 1.05 डॉलर चमककर 27.55 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।