रांची| भारत में तो फ्री थे। पर यूएई जाकर कमरे में बंद होना पड़ा है। आईपीएल खेलने पहुंचे हैं, लेकिन शुरुआती समय बहुत कष्ट का है। चौबीसों घंटे होटल के कमरे में अकेले बंद रहना है। पास के कमरे में साथी खिलाड़ी के पास भी नहीं जा सकते। खाना खाने बाहर नहीं जा सकते। जिम नहीं जा सकते।
अर्थव्यवस्था को बूस्टर देने के लिए RBI जल्द और कम कर सकता है ब्याज दर
राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने पोस्ट में लिखा था, ‘आखिर एक साथी तो मिला।’ इस खिलाड़ी ने एक और पोस्ट डाला था, जिसमें उसने अपने बेड को खिसकाकर एक्सरसाइज करने के लिए जगह बनाई थी।
कांग्रेस में कलह हुई तेज : जितिन प्रसाद के समर्थन में उतरे कपिल सिब्बल
सभी टीमों के सदस्यों को अकेले कमरे में बंद होकर समय बिताना भारी पड़ रहा है। खाना भी अंदर मंगाना है। टीवी देखकर और मोबाइल चलाकर समय काट रहे हैं। हां ये जरूर है कि सारे के सारे कमरे के अंदर ही जगह बनाकर वर्क आउट कर रहे हैं। खिलाड़ी घंटे गिन रहे हैं कि कब क्वारंटाइन का समय खत्म हो और वे खुली हवा में सांस ले सकें।