नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल-कॉलेजों को अभी तक नहीं खोला जा रहा है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर कब स्कूलों को खोला जाएगा? क्योंकि इस तरह से बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हो रहा है। इस सवाल का जवाब स्कूल, अभिभावक और स्वंय बच्चे भी ढूंढ रहे हैं, लेकिन इस बीच जब देश में कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं, तो अब केंद्र सरकार स्कूलों को खोले जाने पर विचार कर रही है।
एयर इंडिया ने विमान हादसे पर जताया शोक, Twitter पर काली की कवर इमेज
केंद्र सरकार स्कूलों को सितंबर से खोलने का प्लान बना रही है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, केंद्र सरकार स्कूलों को सितंबर से खोलने का प्लान बना रही है। ऐसे में केंद्र सरकार सितंबर से नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है।
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा पूरा ख्याल
सरकार के इस प्लान के अनुसार, पहले फेज़ में 10वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल आने के लिए कहा जाएगा। अगर स्कूल में चार सेक्शन होंगे तो एक दिन में केवल दो सेक्शन में पढ़ाई होगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा सके।
इसके अलावा स्कूलों के समय को कम कर दिया जाएगा। सरकार के प्लान के अनुसार, स्कूल टाइमिंग को 5-6 घंटे से घटाकर 2-3 घंटे करने पर विचार चल रहा है। ऐसे में कक्षाएं शिफ्ट में करवाई जाएंगी।
भारतीय सेना ने PoK में आतंकी ठिकाने किये तबाह, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
स्कूलों को सैनिटाइज़ेशन का पूरा ध्यान
साथ ही स्कूलों को सैनिटाइज़ेशन का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सैनिटाइज करने के लिए भी बीच में एक घंटे का समय दिया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों को 33 प्रतिशत स्कूल स्टाफ और छात्रों के साथ रन किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चर्चा में ये भी पाया गया कि सरकार प्राइमरी और प्री-प्राइमरी स्तर के छात्रों के लिए स्कूलों को खोलना उचित नहीं समझती। इन हालातों में इन बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं ही ठीक हैं।
ऐसा माना जा रहा है इसके संबंध में केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन्स को इस महीने के अंत तक जारी किया जा सकता है, लेकिन इसके बारे में अंतिम फैसला राज्यों पर छोड़ा जा सकता है।