उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को दावा किया कि सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों की कठिनाइयों का समाधान किया गया है। उन्होंने कोविड अस्पतालों में आक्सीजन बैड बढाए जाने की जानकारी पत्रकारों को दी। शाही ने कहा कि चिकित्सक रोगियों का समय से हालचाल जानेगें और समुचित उपचार करेंगे।
एक दिन के सहारनपुर दौरे पर पहुंचे सूर्य प्रताप शाही ने स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में आक्सीजन निर्माण का संयंत्र लगेगा।
राजकीय मेडिकल कालेज में लगा एक आक्सीजन संयंत्र चालू हो गया है और दूसरा तीन-चार दिन में चालू हो जाएगा। जिले के कई चिकित्सा केंद्रों पर आक्सीजन की व्यवस्था की गई है और उसे बढाने के निर्देश दिए है। घर पर उपचाराधीन रोगियों को भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सुध लेगा। दवाइयां मुहैया कराएगा।
फरार इनामी गैंगस्टर आरोपी गैंडा को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल
श्री शाही ने बताया कि जिले की मांग के मुताबिक राज्य सरकार रेमेडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराएंगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सक दिन-रात एक कर कोरोना से उत्पन्न संकट का सामना कर रहे है। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी से कहा कि रोगियों का हालचाल बार-बार लिया जाए और उनकी स्थिति बिगडने से पहले ही समुचित उपचार दिया जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से कहा कि वह जिले की स्थिति का आंकलन करके जो भी जरूरत महसूस हो उसे तत्काल उनके संज्ञान में लाया जाए। सरकार हर संभव सहायता करने की स्थिति में है और तैयार है। उन्होंने राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण भी किया और वहां कि चिकित्सकों और सीएमओ डा. बीएस सोढी, प्राचार्य डा. अरविंद त्रिवेदी से मरीजों का हाल जाना और स्थिति की गंभीरता को समझने का प्रयास किया। शाही ने भाजपा के सांसदो, विधायकों एवं संगठन के पदाधिकारियों से भी बातचीत की।