उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन आज अपने निजी दौरे पर शुक्रवार को मुंबई पहुंचे तथा प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की सविस्तार से जानकारी दी। पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र द्वारा बोरिवली के अटल स्मृति उद्यान में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में श्री टंडन ने हिस्सा लिया।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए बनाए गए अटल स्मृति उद्यान का अवलोकन करने के बाद श्री टंडन ने बताया कि इसी तरह की एक भव्य योजना लखनऊ में जल्द ही साकार होगी। उन्होने अटलजी के भाषा ज्ञान, हाजिर जवाबी और राष्ट्र निष्ठा को अद्भुत बताया। उन्होने प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्षों की उपलब्धियों को बखान करते हुए कहा कि कोविड कंट्रोल में हम दुनिया में सबसे अव्वल रहे हैं।
श्री टंडन ने कहा कि आजादी के बाद से 2017 तक यूपी में केवल 13 मेडिकल कॉलेज थे, आज 33 मेडिकल कॉलेज तैयार होकर शुरु हो गये या जल्द शुरु हो जायेगे। प्रदेश सरकार ने गोरखपुर व रायबरेली में दो एम्स बनाये और आयुष युनिवर्सिटी गोरखपुर मे बनाई। आज 234 लैब है। 555 ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत हुए हैं आधे से ज्यादा शुरु हो चुके हैं।लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल युनिवर्सिटी बनाई । हर क्षेत्र में काम हुआ।उन्होने कहा कि निष्पक्ष तरीके से योग्यता के आधार साढ़े चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी गई । साढ़े तीन लाख लोगों को संविदा मे नौकरी दी गई।
मुद्दाविहीन विपक्ष अंधेरे में पटक रहा है सिर : आशुतोष टंडन
नगर विकास मंत्री ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना के अन्तर्गत प्रमोट कर एमएस एम ई से लोन दिलाकर 25 लाख लोगों को रोजगार दिलाया गया। चुस्त कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए टंडन ने कहा कि संगठित अपराध का खात्मा हुआ है यूपी से। इन्डस्ट्री फ्रेंडली (उद्योग मित्र ) सरकार है, बिजली की उपलब्धता , ईमानदारी , लीडरशिप, कानून व्यवस्था में एक नंबर होने की वजह से लोगों की पहली पसंद यूपी हो रही है। स्मार्ट सिटी में पूरे देश में अव्वल आया है यूपी।
इससे पहले श्री आशुतोष टंडन का सांसद गोपाल शेट्टी व पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र ने शाल व अटलजी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया । श्री शेट्टी ने मुंबई के राजनीतिक व सामाजिक परिवेश पर प्रकाश डाला। अमरजीत मिश्र ने मुंबई के उत्तरभारतीय समाज में भाजपा की बढती लोकप्रियता का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि योगी सरकार ने यूपी की प्रतिष्ठा को दुनिया भर में बढाया है। वाराणसी से आई कवयित्री अंकिता खत्री नादान ने अपनी पुस्तक आशुतोष टंडन को भेंट की। इस अवसर पर नगरसेवकों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।