उत्तर प्रदेश में हरदोई के अरवल क्षेत्र में शुक्रवार को सात दिन से गायब एक किशोर का सिर कटा शव खेतो में बरामद होने से हड़कंप मच गया।
हत्यारे किशोर का गला रेत का हत्या करने के बाद सिर काट कर साथ ले गए हैं। खेत में केवल धड़ मिला है। सर विहीन शव मिलने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी व फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूंछताछ की है।
महबूबा मुफ्ती बोलीं- जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली तक नहीं लड़ेगी चुनाव
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अरवल क्षेत्र के नवादा गांव के रहने पंद्रह वर्षीय भीम का सरविहीन धड़ गांव के दिनेश तिवारी के खेत में सिर कटा मिला है। सर विहीन धड़ मिलने से मौके पर मिली चप्पल बनियान से उसकी शिनाख्त की गई। खेत मालिक व परिजनों की सूचना पर पुलिस तथा फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर नमूने लिए।
मृतक के परिवार वालो के मुताबिक भीम सात दिन से अचानक गांव में ही गायब हो गया था। उसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को उसके गायब होने की सूचना दो दिन पहले दी थी। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार के लोगो का आरोप है गांव के कुछ लोगों ने मृतक की खोज कराने के लिए 50 हजार रुपए भी मांगे थे।
पुलिस ने फिलहाल गांव के कुछ लोगों को पूंछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम और डीएनए की जांच के लिए भेजकर पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है।