Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली की राजनीति में बढ़ी गर्मी, कमलनाथ से मिली ममता

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच गई हैं। संसद के मानसून सत्र के बीच ममता करीब 5 दिन दिल्ली में रहने वाली हैं। इस बीच ममता मंगलवार को कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने पहुंची। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस एक और वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा से मुलाकात की।

25 साल की कार्ययोजना तैयार करेगी BJP, आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ेगी पूरे देश को

वहीं, ममता शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने वाली हैं। बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद ममता की प्रधानमंत्री से यह पहली मुलाकात होगी। तृणमूल कांग्रेस के मुताबिक, ममता मंगलवार को अभिषेक मनु सिंघवी समेत अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक, ममता बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल सकती हैं। इसके बाद ममता समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलने जा सकती हैं।

इस जिले में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला

दिल्ली दौरे में विपक्ष को एकजुट करने की

ममता के दिल्ली दौरे को राष्ट्रीय राजनीति में उनका कद बढ़ाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही माना जा रहा है कि ममता बंटे हुए विपक्ष को BJP के खिलाफ एकजुट करना चाहती हैं। हाल ही में हुए बंगाल चुनाव में BJP के खिलाफ तृणमूल की जीत को देखते हुए भी ममता के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

Exit mobile version