Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 साल की कार्ययोजना तैयार करेगी BJP, आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ेगी पूरे देश को

दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों का आज आह्वान किया कि वे देश की आज़ादी के अमृत महोत्सव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा अगले 25 साल में देश में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमान स्थापित करने के लिए जनता की राय जानें।

इस जिले में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला

संसद के मानसून सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह आह्वान किया। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बैठक की जानकारी देते बताया कि मोदी ने अगले वर्ष 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर अमृत महोत्सव में सांसदों की भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों ने हमें एक मौका दिया है कि हम जनसेवा के माध्यम से देशसेवा का अनुभव ले सकें।

सरकार लोकतांत्रिक तरीके से किसी भी मुद्दे को सुलझाने को तैयारी नहीं, विपक्ष का आरोप

सांसदों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर व्यक्ति इससे जुड़े और कोई छूटे नहीं। मेघवाल के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में हमारा देश आज़ादी के सौ वर्ष पूर्ण करेगा। हमें सभी लोगों के ऐसे विचारों को संकलित करना होगा कि हम किस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमान स्थापित करें और 25 साल की कार्ययोजना तैयार करें।

ATS ने 3 रोहिंग्या मानव तस्करों को किया अरेस्ट, म्यांमार की दो लड़कियां बरामद

बाद में सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने संसद में विपक्ष द्वारा किये जा रहे हंगामे पर रोष जाहिर किया और सांसदों का आह्वान किया कि विपक्ष की इस मानसिकता को जनता के सामने उजागर करना जरूरी है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष सदन का चलने नहीं दे रहा है।

Exit mobile version