नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में देर रात फिर जोरदार बारिश (heavy rain) शुरू हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने आंधी और तेज बारिश (heavy rain) की संभावना जताई थी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया था कि रविवार रात की तरह सोमवार रात को फिर से राजधानी में आंधी के साथ तेज बारिश (heavy rain) हो सकती है।
आज सुबह बारिश के साथ आई तेज आंधी के चलते कई मकान ढह गए और कुछ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, जिसकी वजह से कम से कम आठ लोग घायल हो गए।
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विधानसभा में बिजली गुल, तीन अफसर सस्पेंड, 1 बर्खास्त
मौसम विभाग ने कहा कि बीते कुछ दिन से अभूतपूर्व भीषण गर्मी का सामना कर रही राष्ट्रीय राजधानी में इस सीजन में यह पहली मध्यम तीव्रता की आंधी थी। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।