अहमदाबाद। गुजरात में भारी बारिश (Heavy Rains) ने कहर बरसा रखा है, इस कारण इन दिनों तबाही का मंजर दिख रहा है। शहर से लेकर गांव तक हर जगह बाढ़ (Flood) ने तबाही मचा रखी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के जिलों के लिए भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। बाढ़ की मार ने पूरे राज्य में अब तक 83 लोगों की जान ले ली है। इसके अलावा 31,000 से अधिक लोगों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इस बारिश ने तो मानों लोगो को मुसीबत में डाल दिया है और लोगो के अंदर डर बस गया है।
खतरे के निशान से ऊपर बह रही ओरंगा नदी वलसाड और आसपास में बाढ़ आ सकती है। इन इलाकों में 14 इंच तक बारिश हुई है। वलसाड के निचले इलाके कश्मीरा नगर,बरुदिया वाड,हनुमान भगड़ा समेत कई इलाके डूब गए है। यहां 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। NDRF, दमकल और प्रशासन की बाकी टीमें पूरी रात लोगों को बाहर निकालने का काम करती रही।
अचानक दो हिस्सों में बंट गईं हमसफर एक्सप्रेस, सूझबूझ से टला ट्रेन हादसा
भारी बारिश के बाद राजपीपला के एक फर्नीचर शो रूम में पानी घुस गया। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) के अनुसार, बुधवार को सुबह छह बजे से 10 बजे के बीच चार घंटे में जूनागढ़, गिर सोमनाथ, डांग और अमरेली में 47 मिमी से 88 मिमी के बीच बारिश हुई। बारिश की वजह से 51 राज्य राजमार्ग और 400 से अधिक पंचायत मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।