उत्तर प्रदेश में कानपुर के संचेडी क्षेत्र मे सोमवार देर रात राज्य परिवहन निगम की बस पलटने से दो यात्री घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि गोरखपुर से झांसी जा रही उरई डिपो की बस किसान नगर के पास अचानक पलट गई। बस में 32 यात्री सवार थे। इस हादसे में उरई निवासी अनूप के 15 वर्षीय पुत्र रौनक घायल हो गया है जबकि भिंड निवासी 73 वर्षीय शिव कुमारी को भी चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस द्वारा हैलट अस्पताल भिजवाया गया है।
अन्य सवारियों को दूसरी रोडवेज बस द्वारा सकुशल सुरक्षित भिजवाया गया है। वही बस को रेस्क्यू करके सड़क से बस को हटा दिया गया है। लेकिन मौका पाकर चालक और परिचालक भाग चुके हैं जिनकी तलाश की जा रही है।