मुंबई: हिना खान के फैशन की बात करें, तो उसमें हाई ऐंड लो दिखते रहते हैं। कई बार यह अदाकारा ऐसे स्टाइल में नजर आती है, जिसके आगे तो बीटाउन हसीनाएं भी फीकी लग जाएं। वहीं कभी-कभी उनके लुक्स ऐसे दिखाई देते हैं, जिन्हें देख लगता है कि क्या सोचकर हिना ने ये कपड़े चुने? ऐक्ट्रेस की लेटेस्ट पिक्स भी कुछ ऐसी हैं, जो मिक्स्ड फीलिंग्स के साथ छोड़ जाती हैं। आपको समझ नहीं आएगा कि हिना के स्टाइल की तारीफ करें या फिर बुराई?
इस डिजाइनर की ड्रेस में दिखीं हिना
इंस्टाग्राम पर शेयर्ड फोटोज में हिना को ग्लैमरस अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है। इसमें वह फेमस फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे की डिजाइन की ड्रेस पहनी नजर आईं। इस आउटफिट को सबसे पहले लैक्मे फैशन वीक समर रिजॉर्ट 2020 शो के दौरान रैंप पर देखा गया था। इसकी हटकर डिजाइन के लिए इसने काफी अटेंशन भी पाया था। इन ड्रेसेस के कलेक्शन को स्वप्निल ने “not the cool girl” नाम दिया था।
मथुरा : गोवर्धन आश्रम में दो साधुओं की संदिग्ध हालात में मौत, एक की हालत गंभीर
अट्रैक्टिव था मोनोक्रोम कॉम्बिनेशन
यह ओवर साइज्ड शर्ट ड्रेस शॉर्ट लेंथ में थी, जिसकी हेम रीच अपर थाई पोर्शन तक थी। इसमें ड्रमैटिक इफेक्ट ऐड करने के लिए डिजाइन में बलून स्लीव्स, डीप की-होल नेकलाइन और ग्राफिक लाइन पैटर्न का यूज किया गया था। ड्रेस में शीयर टच ऐड करने के लिए ऑर्गैंजा फैब्रिक यूज करते हुए उसे सॉलिड लुकिंग मटीरियल के साथ स्टिच किया गया। ब्लैक ऐंड वाइट का ये कॉम्बिनेशन काफी अट्रैक्टिव था।
हेयर डू में भी दिखा ड्रमैटिक टच
हिना ने अपनी इस आउटफिट के साथ फिरोजा कलर के बीड्स जड़े हूप्स पहने थे। उनके बालों को साइड पार्टिशन के साथ हाफ अप बन में स्टाइल किया गया था। ड्रेस के ड्रमैटिक इफेक्ट से इंस्पायर्ड पफ लुक भी उनके हेयर डू में देखा जा सकता था। आउटफिट मैच करते हुए हिना की नेल पॉलिश वाइट कलर की रखी गई थी। वहीं लुक को स्टाइलिश फिनिश देने के लिए अदाकारा के मेकअप को न्यूड टोन रखा गया था।
मुख्तार अंसारी पर हमले में पूर्वांचल के माफिया बृजेश सिंह की जमानत याचिका खारिज
इस बात में कोई शक नहीं कि इस लुक को कैरी करना सबके बस की बात नहीं है, जिसके लिए अदाकारा की तारीफ की जानी चाहिए। हालांकि, यह भी साफ है कि यह स्टाइल हिना पर उतना खास नहीं लग रहा था, जितना रैंप वॉक पर मॉडल पर देखा गया था। हिना खान की ड्रेस को किसी ने बताया ‘पोछे का कपड़ा’, तो किसी ने कहा ‘टेबल लैंप’