रामपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी धरने प्रदर्शन में रामपुर में भी आज सपाइयों ने सपा कार्यालय दारुल आवाम पर मौन प्रदर्शन किया। 02 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर सपाइयों ने सरकार की नीतियों का विरोध मौन रहकर किया।
हालांकि 2 अक्टूबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत रामपुर में भी गाँधी समाधि पर सपाइयों को प्रदर्शन करना था लेकिन इजाज़त नहीं मिलने पर सपा दफ्तर दारुल आवाम पर मौन प्रदर्शन किया।सपाइयों ने कहा हमारे यहां 75% कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई में रामपुर के मुख्य नेतृत्वकर्ता आज़म खान और उनके परिवार को जेल में रखे हुए हैं, जबकि इस सरकार में बलात्कारी और अन्य असामाजिक तत्व खुलेआम घूम रहे हैं। हाथरस में हुए कांड का जिक्र करते हुए सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में हिटलर गिरी चल रही है 2022 में इसका जवाब मिलेगा।
मप्र विधानसभा उपचुनाव : बसपा ने दस प्रत्याशियों की सूची जारी की
इस संबंध में सपा के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया सरकार की नीतियों के विरुद्ध आज हमने मौन प्रदर्शन किया है आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में, अहिंसा वादी सोच के तहत आज हमने यह प्रोग्राम किया था जिससे कम से कम एक मैसेज जाए।हमने बहुत प्रदर्शन कर लिए धरने भी हुए प्रशासन ने हमारे 75% कार्यकर्ता जो मुख्य थे उन्हें अंदर कर रखा है।
मुख्य रूप से आज़म खान साहब और उनके परिवार को अंदर कर रखा है और जो बलात्कारी और ऐसे अपराधी लोग हैं वह बाहर घूम रहे हैं। हाथरस का कांड देख लीजिए शर्म आनी चाहिए रात के 2:30 बजे मां-बाप जिसके मौजूद हो भाई मौजूद हो और मां रोते-रोते परेशान हो उसके मां-बाप को यह हक भी नहीं दिया कि अपनी बेटी की अंत्येष्टि में शामिल हो जाएं। हम उसे अंत्येष्टि नहीं मानते हम उसे आग लगाना मानते हैं क्योंकि पेट्रोल डालकर जैसा चाह रहे हैं वैसे ही हिटलर गिरी कर रहे हैं इसका जवाब 2022 में सामने आएगा पब्लिक परेशान हो चुकी है।
हाथरस कांड : उमा भारती बोलीं- देश में बीजेपी ने रामराज्य लाने का दावा किया था, पर…
उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से 4 दिन पहले इस धरना प्रदर्शन की परमिशन मांगी थी और नीचे उसमें लिखा था हाईलाइट करके की कोविड-19 गाइडलाइन के तहत हर कार्यकर्ता उसका पालन करेगा 100 आदमियों की परमिशन प्रशासन द्वारा शासन द्वारा दी गई है कोविड- गाइडलाइन के अंतर्गत हमें 4 दिन घुमाते रहे और कल बताया कि आपकी एप्लीकेशन मिस हो गई फिर दोबारा भेजी लेकिन हमें टालने वाली बात थी परमिशन नहीं दी, उन्होंने कहा प्रशासन ने रामपुर में तांडव मचा रखा है सपाइयों के लिए हमेशा ऐसा ही रहता है यह जुल्म की इंतेहा हो गई है अब बर्दाश्त से बाहर हो गए हैं। वहीं सपा महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव अनीता यादव ने कहा कि योगी जी ने हिंदुओ को छलने का काम किया है कोई एजेंडा हिंदुत्व के नाम पर नहीं है।
दक्षिण पूर्व रेलवे यूपीएससी परीक्षा को लेकर दो परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय
जी को समझना होगा कहीं हिंदुत्व का नारा देने वाले कहीं हिंदुत्व के नाम से ही न डरने लगे।योगी जी भूल गए हैं कि जब माँ बेटियों की इज़्ज़त तार तार होती है तो हिंदुस्तान में त्राहि त्राहि होती है।केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है लेकिन किसी भी नेता या नेत्री ने सही सोचा न बोला उस बेटी के बारे में।
क्या दलित की बेटी बेटी नहीं होती है। आख़िर कौन सा तांडव योगी जी उत्तर प्रदेश में कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। और यह प्रदर्शन सांसद आज़म खान और उनके परिवार की रिहाई के लिए किया है और न्याय पालिका से गुहार लगाते हैं आज़म खान और उनके परिवार को बाइज़्ज़त रिहा किया जाए।