ऑफिस आने जाने वाली महिलाओं के लिए ड्रेसिंग सेंस के साथ साथ मेकअप (Makeup) पर भी ध्यान देना बहुत जरुरी होता है। अगर चेहरे पर बहुत अधिक मेकअप हो या फिर जरा सी चूक हो जाए तो हंसी मजाक का पात्र बन सकती है। क्योंकि मेकअप और ड्रेसिंग सेंस से कॉन्फिडेंस बढ़ता है।
ऑफिस के लिए कैसा मेकअप (Makeup) करें इसे लेकर अधिकतर लड़कियों और महिलओं को कन्फ्यूजन रहती है। ऐसा इसलिए क्योकि कई बार मेकअप डार्क हो जाता है या फिर कई बार बहुत ही लाइट हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको ऑफिशियल मेकअप करने का सही तरीका बता रहे है। आसान से मेकअप स्टेप्स से दस मिनट में मेकअप करके रेडी हो जाएगी।
मेकअप (Makeup) से सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करके सुखा कर मॉइस्चराइजर लगा लें। इसके बाद प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर बड़े रोमछिद्रों को कम कर सकता है और मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रख सकती है।
इसके बाद ऑफिस मेकअप में हल्के और लंबे समय तक टिकने वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती है। इससे आपकी स्किन के रंग से मैच होता है।
इसके बाद नंबर आता है कंसीलर का। चेहरे के दाग धब्बों और आंखों के नीचे के काले घेरों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें।
इसके बाद नंबर आता है आंखों के मेकअप की। इसमें ऑफिस मेकअप में जेल बेस्ड आईलाइनर का इस्तेमाल करें। ये आसानी से खराब नहीं होगा। अच्छे लुक के लिए आईलाइनर की एक पतली लेयर लगाएं और फिर इसे थोड़ा स्मज करें।
इसके बाद अपने गालों और नाक के ऊपरी हिस्से पर थोड़ी ब्लश लगाएं। बहुत अधिक डार्क रंग का ब्लश लगाने से बचें।ऑफिस लुक में नेचुरल रंग का ब्लश ही अच्छा लगता है। फिर अपने होंठो पर हल्के रंगो के लिप कलर का इस्तेमाल करें।