महोबा। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर जुखा मुहल्ले में बेटा न होने पर ससुराल वालों द्वारा एक महिला को बुरी तरह से मारपीट (Beaten) किए जाने और उसे बेहोशी की हालत में घर से बाहर फेंके जाने का मामला सामने आया है।
महोबा जिले की पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने शनिवार को बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार की है। पीड़िता की उम्र करीब 31 साल है और उसकी दो बेटियां हैं।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके दो बेटियां हैं और पति तथा ससुराल के अन्य लोग बेटा नहीं होने का अक्सर उसे ताना देते हैं।
आरोप के अनुसार बेटा नहीं होने की बात को लेकर बृहस्पतिवार को महिला के पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी ने पहले उसे मारा-पीटा और फिर पति ने उसके निजी अंग को चोट पहुंचाई और बेहोशी की हालत में उसे घर से बाहर फेंककर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसके पति, सास, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी गई है। महिला की हालत गंभीर है, फिलहाल जिले के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
सिंह ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।