आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। SRH टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है। सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाया था। उनकी जगह केन विलियम्सन को नया कप्तान बनाया गया। वॉर्नर को कप्तानी के साथ-साथ इस मैच से भी ड्रॉप किया गया है।
BCCI के पूर्व सिलेक्टर किशन रुंगटा का कोरोना से निधन, जयपुर में चल रहा था इलाज
दोनों के बीच ऑन पेपर रिकॉर्ड में 6 मैचों में 5 हार के साथ हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान 6 मैच में 2 जीत के साथ 7वें नंबर पर है। दोनों के बीच अब तक कुल 13 मैच हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 7 और राजस्थान ने 6 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 9 मैच में SRH ने 6 और RR ने 3 मैचों में जीत हासिल की।
कोरोना महामारी में मदद के लिए आगे आई आईपीएल की फ्रेंजाइजी रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु
राजस्थान के स्पिनर्स फेल रहे। इस सीजन में अब तक राजस्थान के स्पिनर्स फेल रहे हैं। टीम की ओर से कुल 27 ओवर की गेंदबाजी हुई है। इसमें 10.30 की इकोनॉमी से सिर्फ दो विकेट आए हैं। हालांकि इस बार उनका मुकाबला ऐसी टीम से है जिसका बाउंड्री% इस सीजन में सबसे कम (46.77) है।
अपना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं मॉरिस
क्रिस मॉरिस इस सीजन में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। बतौर गेंदबाज एक IPL में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 विकेट (2013 में) रहा है।