नई दिल्ली| टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी के संन्यास को लेकर दुनिया भर के तमाम दिग्गजों ने अपने रिऐक्शन दिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर डीन जोन्स ने एक अटपटा ट्वीट किया। जोन्स ने ट्विटर पर लिखा कि धोनी के संन्यास के बाद ऋषभ पंत और केएल राहुल चैन से सोए होंगे। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पंत और राहुल को फिलहाल धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।
ICAI ने 29 जुलाई से शुरू होने वाली परीक्षाएं की थी रद्द, नवंबर की परीक्षाओं में किया विलय
डीन जोन्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘कल महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद… मैं शर्त लगाता हूं कि केएल राहुल और ऋषभ पंत पिछली रात को चैन से सोए होंगे।’ धोनी हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की कप्तानी संभाले रखेंगे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कॉलेजों में नये सत्र की औपचारिक शुरुआत
धोनी के संन्यास के फैसले के कुछ मिनट बाद ही सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। रैना ने 33 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रैना ने बताया कि संन्यास की घोषणा के बाद वो और माही भाई गले मिले और रोए भी। धोनी के संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया।