औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एसटीएफ, पुलिस व आबकारी के संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने लखनऊ की तरफ अवैध रूप से बेचने के लिए जा रही 272 पेटी अवैध शराब (liquor) बरामद की है। टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार (arrested) किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल द्वारा जनपद में शराब एवं शराब माफियाओं के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्रनाथ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ लखनऊ, आबकारी व औरैया पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये शराब की तस्करी कर चंडीगढ़ से एक कन्टेनर में दवाइयों व अन्य सामानों के बीच अवैध शराब पकड़ी है।
टीम ने इण्डियन आयल तिराहे के पास इटावा की तरफ से आ रहे कंटेनर रोककर चेक किया तो अवैध शराब मिली और तस्करी का भेद खुला। बरामद अवैध शराब के साथ दो तस्करों को भी दबोचा गया है। इनमें वादिल हसन पुत्र मुंशी, निवासी अलीपुर थाना कैराना व सरवर अली पुत्र शराफत अली निवासी भण्डावर थाना कैराना जनपद शामली हैं। इनके कब्जे से शराब के अलावा एक की पैड मोबाइल, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड व 1200 रुपये नगद बरामद हुए हैं।
सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने गुरूवार को बताया कि, बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग 18 लाख रुपये है। शराब माफियाओं को पकड़ने में एसटीएफ टीम प्रभारी घनश्याम यादव, कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग टीम साथ रही।