लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में एक चिंपैंजी ने अजीबोगरीब हरकत कर अपने पास से लोगों को भगा दिया। वीडियो को देख लोग न केवल चिंपैंजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बल्कि चिंपैंजी को आजाद करने की दुहाई भी दे रहे हैं।
I was born to be free…
Not for ur slavery.Free animals from cages. pic.twitter.com/8pdER3OzgX
— Susanta Nanda (@susantananda3) October 19, 2020
इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक चिंपैंजी किसी जू में है। इस चिंपैंजी को देखने कई लोग पिंजरे के बाहर खड़े हैं। कुछ लोग सेल्फी ले रहे हैं, तो कुछ लोग चिंपैंजी को चिढ़ा रहे हैं। चिंपैंजी बड़ी देर से सबकी हरकतें देख रहा था। वह सोच रहा था कि कैसे सबको सिखाया जाए।
इसके बाद चिंपैंजी को गुस्सा आ गया और फिर उसने किंग कॉन्ग स्टाइल में सबकी जमकर क्लास ली। हालांकि, चिंपैंजी ने हिंसा का सहारा नहीं लिया। वह झूलकर नीचे आता है और मिट्टी उठाकर लोगों पर फेंकने लगता है। यह देख लोग वहां से बाहर खड़े होते हैं। उस समय चिंपैंजी का लुक देखने लायक रहता है। मानो वह कहना चाहता है कि मैं कोई खिलौना नहीं हूं।