लखनऊ। सीएसआईआर – केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान, (सीएसआईआर-सीमैप) लखनऊ में इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण किसान मेला 15 जनवरी से 5 फरवरी तक किया गया है। इस किसान मेले का उद्घाटन शुक्रवार को सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक, डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने किया ।
महिला ने पति को गले में पट्टा डाल कर घुमाया, लगाया गया 3000 का जुर्माना
डॉ. त्रिवेदी ने इस किसान मेले में भाग लेने वाले अतिथियों व देश के विभिन्न राज्यों से उपस्थित किसानों व उद्यमियों का स्वागत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि इस किसान मेले में किसानो को सीमैप से विकसित औंस प्रजातियों, तकनीकियों तथा हर्बल उत्पाद संबंधी जानकारियां उन्हें उपलब्ध हो सके। उन्हें अपनाकर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सके। किसान मेले के उदघाटन सत्र में डॉ. ए के सिंह (पूर्व मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीमैप), डॉ. वीकेएस तोमर (एमेरिटस वैज्ञानिक, सीएसआईआर-सीमैप), तथा डॉ. आलोक कालरा(पूर्व कार्यकारी निदेशक, सीएसआईआर-सीमैप) विशेष अतिथि थे।
चीन में आइसक्रीम हुई कोरोना संक्रमित, खुलासे से मचा हड़कंप
डॉ. अनिल कुमार सिंह, ने सीएसआईआर-सीमैप किसान मेले के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि, किसान मेले की शुरुआत 2003 में हुई जो आज एक उत्सव में परिवर्तित हो गया है और इसमे किसानों की संख्या हर वर्ष बढ़ती जा रही है। डॉ. वीकेएस तोमर, ने औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती संबंधी विचार तथा अनुभव साझा किए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. आलोक कालरा ने कहा कि औषधीय एवं संगधीय पौधों की विकसित प्रजातियों को किसानों द्वारा अपना कर लाभ प्राप्त किया जा रहा है । डॉ. संजय कुमार, संयोजक किसान मेला आयोजन समिति ने किसान मेले की गतिविधियो के बारें विस्तार से बताया । डॉ. अब्दुल समद, अध्यक्ष किसान मेला आयोजन समिति ने सभी अतिथियों व किसानों का किसान मेले में स्वागत किया ।
सीमैप किसान मेला में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमे में डॉ. सौदान सिंह ने अगेती मिंट तकनीकी व जिरेनियम की खेती के बारें में किसानों को बताया, डॉ. वी आर सिंह ने औषधीय एवं सगंध पौधों की पौध सामग्री संवर्धन के बारें में प्रतिभागियों को बताया । किसान गोष्ठी में डॉ राजेश वर्मा, डॉ. सुदीप टंडन, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. राम सुरेश शर्मा, डॉ. मनोज सेमवाल, डॉ. ऋषिकेश, डॉ. संजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
शैलेंद्र जैन, शैवी इंडस्ट्रीज़,लखनऊ और मनिन्दर सिंह, यथावत एरोमेटिक, आगरा ने सगंधीय तेलों के वर्तमान में चल रहे भाव तथा खरीद संबंधी बिन्दुओं पर विचार किसानों से साझा किए। किसान मेले में औषधीय एवं सगंध पौधों पर उत्पादन से बाज़ार तक परिचर्चा गोष्ठी, उन्नत पौध सामग्री व प्रकाशनों का विक्रयए सीमैप प्रोडक्टस का प्रदर्शन, आसवन प्रसंस्करण का सजीव प्रदर्शन अगरबत्ती व गुलाब जल बनाने का प्रशिक्षण,मेंथा की अगेती कृषि तकनीकी का प्रदर्शन, औष फसलों का परंपरागत फसल प्रणाली में समावेश का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। डॉ. नीरजा तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापित किया।