Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी की बढ़ी वारदातें, पुलिस गश्त पर उठे सवाल, अधिकारियों ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास

steal

Steal

निगोहां। लखनऊ ग्रामीण के निगोहां थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस गश्त की पोल खुल रही है। इलाके में आये दिन हो रही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से गांववाले भयभीत हैं। चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए आला अधिकारियों ने निगोहां पुलिस के पेंस कसे हैं।

निगोहां इलाके में रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की वारदातों ने इलाके में सुरक्षा के साथ ही पुलिस मुश्तैदी के दावे फेल साबित हो रहे हैं। बैखोफ चोर कभी पुलिस पिकेट से चंद कदम पर तो कभी गश्त कर रही पुलिस टीम को धता बताकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके विपरीत पुलिस घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

लगातार हो रही चोरी और पुलिस गश्त पर उठ रहे सवाल को लेकर उच्चाधिकारियों ने निगोहां इंस्पेक्टर को जमकर फटकार लगाते हुए चोरी की घटनाओं के जल्द खुलासे के निर्देश दिए।

शराब माफिया ने किया पुलिस पर हमला, खून से लथपथ मिले दारोगा, सिपाही की हत्या

बता दें कि निगोहां थाना क्षेत्र में बीते साढे तीन माह में पुरहिया, दयालपुर, शेपुर लवल, गौतमखेड़ा में हुयी पांच बड़ी चोरी की घटनाओ का खुलासा करने में निगोहां पुलिस नाकाम साबित हुयी है। वही निगोहा पुलिस के इन घटनाओ के जल्द खुलासे के दावे ही करती आ रही है। घटनाओं का खुलासा ना होने पर क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस का सूचना तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुका है। आये-दिन चोरी की बढ़ती घटनाओ को लेकर क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है और वो अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। क्षेत्रीय लोग गांवो में चोरी की घटनाओ को रोकने के लिये सुरक्षा के लिये खुद ही मोर्चा सभांलने में जुट गये है।

इस संबंध में जब निगोहा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह से पूछा गया तो उन्होंने चोरी की घटनाओ के खुलासे के लिये पुलिस की कई टीमें लगाये जाने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।

निगोहा क्षेत्र में अब तक हुयी चोरी की घटनाओ पर एक नजर

1-8 फरवरी 2021- गौतमखेड़ा में प्रधान के भाई प्रदीप सिहं के घर से बैखोफ चोरो ने परिवार को बंधक बनाकर पांच लाख के जेवरात उड़ाये।

2- 2 फरवरी 2021- दयालपुर गांव में पुलिस पिकेट से चंद कदम पर अधिवक्ता शुभम मिश्र के घर से 77 हजार की नगदी व दो लाख कीमत के जेवरात चोरी।

3- 2 फरवरी- दयालपुर में ही सगे भाईयों लाल मोहम्मद व इस्लाम मोहम्मद के घर से 15 हजार की नगदी व डेढ लाख के जेवरात चोरी।

4-7 जनवरी 2021-  पुरहिया गांव में किसान आशीष त्रिवेदी के घर से 22 हजार की नगदी व ढाई लाख के जेवरात चोरी।

5- 28 अक्टूबर 2020-शेरपुर लवल गांव में पकंज सिहं के घर से 25 हजार रुपए की नगदी व जेवरात चोरी।

Exit mobile version