लंदन। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Rahane) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किये।
रहाणे (Rahane ) ने भारतीय पारी के 55वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर दो रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। वह अपने टेस्ट करियर में 39.22 की औसत से 5020 रन बना चुके हैं, जिसमें 12 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं।
गौरतलब है कि रहाणे (Rahane ) को खराब प्रदर्शन के कारण जनवरी 2022 में भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कमर की समस्या के कारण अप्रैल में टीम से बाहर हो गये थे, जिसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिये रहाणे को तलब किया गया।
SSC एमटीएस और हवलदार परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
रहाणे जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत 50 रन पर तीन विकेट गंवा चुका था। उन्होंने विराट कोहली (14) और रवींद्र जडेजा (48) के आउट होने के बावजूद संघर्ष जारी रखा और शार्दुल ठाकुर के साथ शतकीय साझेदारी करके भारत को संभाला।
तीसरे दिन पहला सत्र खत्म होने तक रहाणे ने 122 गेंदों पर 89 रन बना लिये हैं, जबकि भारत का स्कोर 260/6 है। रहाणे के साथ शार्दुल (36 नाबाद) क्रीज़ पर मौजूद हैं और भारत ऑस्ट्रेलिया से अब भी 209 रन पीछे है।