अहमदाबाद। वनडे विश्व कप का 12वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला है।
पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया। बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े।
भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने 36 रनों पर आठ विकेट खोए।
IND Vs PAK: रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, जीत से 81 रन दूर भारत
पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 42.5 ओवर में ढेर हो गई। दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें इस मुकाबले से पहले वनडे वर्ल्ड कप में एक दूसरे के आमने-सामने सात बार आई हैं। वहीं सातों बार भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है। यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है।