नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गुरुवार को एंटीगुआ-बारबुडा पहुंचा। यहां चोकसी ने मीडिया से बात करते हुये कहा- ‘मैं सोच भी नहीं सकता था कि मेरा कारोबार बंद कर संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। भारतीय एजेंसियां मेरे अपहरण की साजिश रचेंगी। मैं घर वापस आ गया हूं, लेकिन इस यातना ने शारीरिक और मानसिक रूप से मुझ पर गहरे निशान छोड़े हैं।’
चोकसी ने कहा, “मैंने कई बार भारतीय जांच एजेंसियों से एंटीगुआ आकर पूछताछ करने की अपील की, लेकिन वे नहीं आए। मैं अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए भारत लौटने के बारे में सोच रहा हूं। मेरे अपहरण के बाद पिछले 50 दिनों से मेरी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। मैं भारत में अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित हूं। मुझे नहीं पता कि मैं सामान्य शारीरिक या मानसिक स्थिति में वापस आऊंगा।”
एंटिगुआ के PM का दावा, भगोड़े मेहुल चोकसी का वकील विपक्षी पार्टी का सदस्य
स्थानीय मीडिया ने बताया कि फरार हीरा कारोबारी डोमिनिका में लगभग 51 दिनों की हिरासत के बाद एंटीगुआ लौट आया है। एंटीगुआ न्यूज रूम की रिपोर्ट के अनुसार, हल्के हरे रंग की शर्ट और खाकी शॉर्ट्स में चोकसी ने एक चार्टर्ड विमान में एंटीगुआ के लिए उड़ान भरी। एंटीगुआ और बारबुडा के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर उनसे मुलाकात की।
भगोड़े मेहुल चोकसी मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे की सलाह ले रही भारत सरकार
बता दें कि चोकसी को तीन दिन पहले डोमिनिका की कोर्ट ने इलाज के लिए एंटीगुआ-बारबुडा जाने की अनुमति दे दी थी। कोर्ट ने चोकसी को 10 हजार ईस्टर्न कैरेबियन डॉलर (करीब पौने तीन लाख रुपए) जमानत राशि के रूप में देने के बाद अंतरिम राहत दी थी।