महाराजगंज। जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के जूनरबी गांव में रविवार को खेत में काम कर रहे दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट (beaten) हो गयी थी। इसमें घायल एक युवक का इलाज चल रहा था। प्राथमिक इलाज के बाद वापस घर आये युवक की सोमवार को मौत (Dies) हो गयी। अब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
इधर, पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने भी मौका मुआयना किया है। मौके पर पहुंचे एसपी ने लोगों से घटना के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को आरोपितों की गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।
बता दें कि, रविवार को अपने खेत में काम कर रहे जोगेंद्र को उसी के पट्टीदारों से जमीनी विवाद लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में यह मारपीट में बदल गया। जोगिंदर को बुरी तरह पीटा गया। चोटिल जोगिंदर के मुंह से खून निकलने लगा। इस दौरान वह बेहोशी की हालत में भी चला जा रहा था। गम्भीरता को देखते हुए परिजन उसे घायलावस्था में धानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। स्थिति में सुधार नहीं हुआ और परिजन उसे घर लेकर आ गए। घर पहुंचे जोगिंदर की सोमवार को मृत्यु हो गई।