उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना सदर बाजार की पुलिस ने अंतर्जनपदीय दुपहिया वाहन चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ कर सात दुपहिया वाहन बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने के वह आज जब गोकुल बैराज रोड पर वाहन चेकिंग कर रही थी तो एक ही मोटरसाइकिल में बैठे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूंछतांछ पर पता चला कि तीनों ही दुपहिया वाहन चोर हैं तथा जिस मोटरसाइकिल से वे चल रहे थे वह भी चोरी की थी।
राकेश टिकैत के भांजे के घर पंचायत में युवक को पीट-पीटकर किया अधमरा
पुलिस ने तीनो से जब सख्ती से पूछा तो उन्होंने चोरी की पांच मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी और बरामद कराईं जिन्हें गोकुल बैराज रोड पर झाड़ियों के पीछे छिपाकर रखा गया था।
एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस औरंगाबाद थाना सदर बाजार निवासी इन्त्याजुद्दीन की चोरी गई मोटरसाइकिल की खेाज में जब उक्त वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दुपहिया वाहनचोरों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ । उनका कहना था कि इस बात का भी पता किया जाएगा कि इस गिरोह में वास्तव में कितने सदस्य हैं तथा उन्हें भी पकड़ा जाएगा।