दुबई में खेले गए आईपीएल मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई को 10 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 167 रन बनाए। जवाब में चेन्नई की टीम 153 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाजी के लिए आई कोलकाता की टीम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से 167 रन पर ऑल आउट कर दिया। त्रिपाठी ने 51 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 81 रन बनाए लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। उनके अलावा नाइट राइडर्स का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।
CSK के बल्लेबाज ने किया दावा- मुश्किल में डालेंगे सीएसके के बल्लेबाजों को
सुपरकिंग्स की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि कर्ण शर्मा ने 25, सैम कुरेन ने 26 और शार्दुल ठाकुर ने 28 रन देकर 2-2 विकेट चटकाए। नाइट राइडर्स की टीम अंतिम 10 ओवर में 74 रन ही जोड़ सकी।
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद त्रिपाठी और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। त्रिपाठी ने दीपक चाहर के शुरुआती 2 ओवर में 3 चौके मारे जबकि गिल ने भी चौका जड़ा।
रिलायंस रिटेल में निवेशकों की बौछार, ADIA करेगा 5512.50 करोड़ रुपए का निवेश
गिल हालांकि अधिक देर नहीं टिक सके और 11 रन बनाने के बाद शार्दुल की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच दे बैठे। इसके बाद नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए।