रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
बेंगलुरु ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था वहीं दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी थी। बेंगलुरु ने टीम में दो बदलाव किए हैं।
शेन वॉटसन ने जड़ा 101 मीटर का लंबा छक्का, लिस्ट में सबसे ऊपर है इस खिलाड़ी का नाम
एडम जम्पा की जगह मोईन अली और गुरकीरत सिंह मान के स्थान पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया है जबकि दिल्ली ने चोटिल अमित मिश्रा की जगह अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में जगह दी है। दिल्ली की टीम मैच में नयी जर्सी के साथ मैदान पर उतर रही है। मिश्रा इस चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, मोईन अली और युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेत्माएर, मार्कस स्टॉयनिस ,कैगिसो रबादा, एनरिच नोर्त्जे, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और हर्षल पटेल