नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रनों का पहाड़-सा स्कोर बनाया। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के सामने ये भी बौना साबित हुआ।
आखिरी के ओवर्स में लखनऊ ने जो धमाल मचाया, उसकी मदद से टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स की यह पहली जीत है। जो यादगार साबित हुई है।
आखिरी दो ओवर में बदल गया पूरा मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को आखिरी दो ओवर में 34 रनों की जरूरत थी। जब चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे के बॉल थमा दी। लेकिन उनकी पहली बॉल पर ही आयुष बदोनी ने छक्का जड़ दिया, जिसके बाद मैच पूरी तरह से फंस गया था। ऐसे वक्त में 22 साल के आयुष बदोनी ने लखनऊ की किस्मत को पलटा।
IPL 2022: बादशाह ने गाया लखनऊ सुपर जायंट्स का थीम सॉन्ग, टीम ने लॉंच की अपनी जर्सी
19वां ओवर डालने आए शिवम दुबे की गलती चेन्नई को भारी पड़ी। शिवम दुबे के ओर में कुल 25 रन आए, जिसके बाद चेन्नई की वापसी मुश्किल हो गई। आखिरी ओवर में लखनऊ को सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी। जिसे पाने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई।
चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी रनों की बरसात
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने तूफानी पारी खेली। उथप्पा ने सिर्फ 25 बॉल में ही फिफ्टी जमाई और टीम को मजबूती दी। ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में फिर फेल हुए और एक ही रन बना पाए। इस सीजन में पहली बार खेल रहे मोईन अली ने 35 रनों की पारी खेली।
चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने भी 49 रनों की तूफानी पारी खेली। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 6 बॉल में 16 रन बनाए और टीम के स्कोर को 210 रन तक पहुंचाने में मदद की।