मुंबई। IPL 2022 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने अपने आक्रामक बल्लेबाजों की आतिशी प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 205 रन के विशाल स्कोर को रविवार रात छह गेंद शेष रहते पार कर लिया। पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत कर ली।
बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) के विस्फोटक अर्धशतक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।
पंजाब किंग्स को आखिरी पांच ओवर में 50 रनों की जरूरत थी। जिसके बाद ओडिएन स्मिथ और शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कमाल कर दिया। ओडिएन स्मिथ ने सिर्फ 8 बॉल खेलीं और 25 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने एक चौका जमाया और तीन छक्के जड़े।
IPL 2022: डु प्लेसिस की विस्फोटक पारी से RCB ने बनाया 205 का विशाल स्कोर
खास बात यह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक ही ओवर में दो बार ओडिएन स्मिथ (Odean Smith) का कैच टपकाया था, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। उसी के बाद ओडिएन स्मिथ ने रनों की बरसात कर दी।
आपको बता दें कि IPL के मेगा ऑक्शन में ऑडिएन स्मिथ के लिए ज़बरदस्त जंग देखने को मिली थी। अंत में पंजाब किंग्स ने ही ऑडिएन स्मिथ को 6 करोड़ रुपये में खरीदा था। जमैका के खिलाड़ी स्मिथ ने पिछले कुछ वक्त में बड़े हिट जमाने के लिए अपना नाम काफी रोशन किया है।