नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना टूर्नामेंट में अजेय रही राजस्थान रॉयल्स से हुआ। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 37 रन हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही राजस्थान को इस टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा है।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। पिछले दो मैचों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताने वाले संजू सैमसन इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों पर आठ रन बनाकर युवा शिवम मावी का शिकार बने। सैमसन बेशक बैटिंग में कमाल नहीं कर सके लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपने कैच से फैन्स का दिल जीत लिया।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने डाली IPL 2020 की सबसे तेज गेंद
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में संजू सैमसन ने एक शानदार कैच लपककर हर किसी को हैरान कर दिया। सैमसन ने मिड ऑन पर शानदार कैच लपक कर पैट कमिंस को पवेलियन का रास्ता दिखाया। कमिंस 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर टॉम करन की गेंद पर मिड ऑन की तरफ शॉट खेल रहे थे लेकिन वहां खड़े सैमसन ने उनका बेहतरीन कैच लपक लिया।
राजस्थान की पारी के दौरान पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले राहुल तेवतिया पर सभी की नजरें थी और उन्होंने अपनी नागकरकोटी को एक छक्का भी जड़ा लेकिन लेकिन 10 गेंदों में 14 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। वरुण ने जोफ्रा आर्चर को दूसरा शिकार बनाया।