लखनऊ। आईपीएस अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले को लेकर शासन स्तर पर लगातार मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी व एसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किये जाएंगे।
यहां बता दें कि अभी हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के यूपी कैडर के 22 अफसरों का प्रमोशन किया गया था। इसके बाद से ही तबादले को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रेंज और जिलों की तैनाती में बदलाव होगा क्योंकि रेंज में तैनात दो आईजी को एडीजी तो तीन जिलों के एसएसपी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत कर दिया गया है। रेंज में तैनात डीआईजी प्रोन्नत होकर आईजी बन जाने के बाद भी रेंज में रह सकते हैं क्योंकि कई रेंज में आईजी-डीआईजी दोनों तैनात हो सकते हैं।
राहत : दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 5,000 के करीब
बता दें कि सरकार ने गुरुवार को सात आईजी को एडीजी, छह डीआईजी को आईजी तथा आठ एसएसपी को डीआईजी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया था। एडीजी पद पर प्रोन्नत होने वाले वर्ष 1996 बैच के आईपीएस अफसरों में से ए. सतीश गणेश आगरा रेंज और विजय सिंह मीना वाराणसी रेंज में आईजी पद पर कार्यरत हैं। दोनों पहली जनवरी से एडीजी पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। इस तरह आगरा व वाराणसी के जोन व रेंज दोनों में एडीजी हो गए हैं। आईजी कानून-व्यवस्था के पद पर कार्यरत ज्योति नारायण भी एडीजी पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। पुलिस मुख्यालय में आईजी पद पर कार्यरत नवनीत सिकेरा व डॉ. एन. रविन्दर, आईजी फायर सर्विस विजय प्रकाश भी पहली जनवरी से एडीजी बन गए हैं।
भयानक: पंजाब के जालंधर में 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
डीआईजी से आईजी पद पर प्रोन्नत होने वालों में वर्ष 2003 बैच के आईपीएस मोदक राजेश डी. राव, विनय कुमार यादव, हीरालाल, शिव शंकर सिंह, डॉ. राकेश सिंह व राजेश कुमार पांडेय शामिल हैं। इनमें मोदक राजेश डी. राव गोरखपुर रेंज, डॉ. राकेश सिंह देवीपाटन रेंज और राजेश पांडेय बरेली रेंज में ही डीआईजी से प्रोन्नत होकर आईजी बन गए हैं। विनय कुमार यादव आईजी अभियोजन, हीरालाल आईजी ईओडब्ल्यू व शिवशंकर सिंह आईजी पीटीसी के पद पर प्रोन्नत हो गए हैं। इसी तरह एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रोन्नत होने वालों में वर्ष 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक, विनोद कुमार सिंह, जोगेन्दर कुमार, रवि शंकर छवि, प्रतिभा अंबेडकर, नितिन तिवारी, अशोक कुमार-तृतीय व अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। इनमें अमित पाठक वाराणसी, जोगेन्दर कुमार गोरखपुर व विनोद कुमार सिंह कुशीनगर के पुलिस कप्तान हैं। तीनों डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं। इसी तरह नितिन तिवारी गौतमबुद्धनगर (नोएडा) कमिश्नरेट में डीआईजी पद पर प्रोन्नत हुए हैं। इस बैच के अन्य अफसरों में रवि शंकर छवि वूमेन पॉवरलाइन 1090, प्रतिभा अंबेडकर तकनीकी सेवाएं, अशोक कुमार तृतीय ईओडब्ल्यू और अनिल कुमार सिंह एससीआरबी में ही डीआईजी पद पर प्रोन्नत हो गए हैं।