नई दिल्ली| हर फैन्स का यह सपना होता है कि वो अपने फेवरेट खिलाड़ी को आखिरी बार मैदान पर खेलते देखे और उसे शानदार विदाई दे सके। लेकिन ऐसा अक्सर नहीं हो पाता है और कई शानदार रिकॉर्ड हासिल करने के बाद भी खिलाड़ी इस सम्मान से वंचित रह जाते हैं।
आरपी सिंह : कौन जानता है कि आईपीएल के बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी के बारे में सोचे
शानदार विदाई की बात तब से और होने लगी जब बीते 15 अगस्त को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अचानक से अलविदा कह दिया।
इस साल जनवरी में क्रिकेट के सभी फाॅर्मेट से संन्यास लेने वाले पठान का मानना है कि धोनी, रैना, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के लिए विदाई मैच करने का विचार बुरा नहीं है जिसमें उनका सामना मौजूदा भारतीय टीम से होगा।
धोनी ने इकॉनमी क्लास यात्री से बदली अपनी सीट, फैंस ने किया विडियो वाइरल
पठान ने इस लिस्ट में इन छह खिलाड़ियों के अलावा अजीत अगरकर, प्रज्ञान ओझा, युवराज सिंह, जहीर खान और खुद को रखा है। इसकी संभावना हालांकि कम है कि कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ऐसी प्रदर्शनी मैच की व्यवस्था कर सकेगा।