लम्बे समय तक काम वजह से उन्हीं करने की वजह से आँखों में थकान और जलन (Irritation in eyes ) की समस्या पनपने लगती हैं। ऐसे में व्यक्ति आई ड्राप की मदद लेता है और आराम पाना चाहते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे प्राकृतिक नुस्खें लेकर आए हैं जो आपकी आँखों को जल्द आराम देते है-
1- बबूल के पत्तो को पीसकर टिकिया बना ले। फिर इसे घी में भून ले, अब इसे आँखों पर रखे और कुछ देर के लिए आँखे बंद कर ले इससे आँखों की जलन (Irritation in eyes ) की समस्या दूर होगी।
2- दही की मलाई पलको पर लगाने से या उसका लेप लगाने करने से गर्मी और जलन निकल जाती है। पलको पर ठंडी मलाई का लेप करे। इससे जलन की समस्या दूर होती है।
3- आँखों में जलन की समस्या में गाय के दूध का मक्खन बहुत ही फायदेमंद होता है। इसे आँखों पर लगाने से आँखों की जलन की समस्या कम होती है।
4- आँखों में जलन की समस्या के लिए खीरे को काटकर उसे आँखों पर रखे और थोड़ी देर बाद आँखों में गुलाबजल को डाल दे यह आँखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे कुछ ही देर में जलन में राहत मिलती है।