इजराइल (Israel ) ने ईरान पर एक ओर जोरदार हमला किया है। इस बार ईरान की सरकारी मीडिया चैनल IRIB को निशाना बनाया गया है। यह हमला उस वक्त हुआ जब लाइव बुलेटिन चल रहा था। हमला होते ही न्यूज पढ़ रही एंकर को वहां से भागना पड़ा। इजराइल (Israel) ने इस हमले के साथ धमकी दी है कि वह तेहरान के सभी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशन को निशाना बनाएगा।
ईरान-इजराइल में जंग अब भयानक रूप लेती जा रही है। पिछले चार दिनों से चल रहे संघर्ष के बाद सोमवार को ईरान की ओर से इजराइल की राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा में बड़ा हमला किया गया था। इसके बाद देर शाम इजराइल ने इन हमलों का जवाब दिया। इजराइल की ओर से तेहरान पर ताबड़तोड़ हमले किए गए। इसी हमलों की जद में ईरान के सरकारी मीडिया IRIB का दफ्तर भी आया। धमाके से पहले स्टूडियो में बैठी एंकर न्यूज पढ़ रही थी, धमाका होते ही उसे वहां से भागना पड़ा।
⚡🦀🇮🇱هماکنون ساختمان صدا وسیمای رژیم در آتش ودود pic.twitter.com/bgEJECcVz9
— LiveIranNews (@IranNewsAgency0) June 16, 2025
इजराइल (Israel) ने जारी की थी इलाका खाली करने की चेतावनी
ईरान की सरकारी मीडिया के दफ्तर पर हमला करने से कुछ समय पहले ही इजराइल (Israel) ने इस इलाके को खाली करने की चेतावनी दी थी। टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार IDF ने कहा था कि IRIB के मुख्यालय वाले इलाके से दूर रहें, इसके अलावा इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने भी कहा था कि ईरान जिस मीडिया से दुष्प्रचार कर रहा है वह खत्म होने वाला है। इस हमले का जो वीडियो जारी किया गया है उसमें टीवी प्रसारण बाधित होता नजर आ रहा है और एंकर स्टूडियो से बाहर भागती नजर आती है। स्क्रीन पर सिर्फ मलबा और धुआं ही नजर आ रहा है और ‘अल्लाहु अकबर’ के नारे सुनाई दे रहे हैं।
इजराइल के नेशनल यूनिटी के अध्यक्ष बेनी गेंट्ज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारी लड़ाई ईरान की जनता से नहीं है, हम उस शासन के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं जो हमें खत्म करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ईरानी लोग समृद्ध इतिहास और विशिष्ट संस्कृति वाले लोग हैं, मुझे उम्मीद है कि वह दिन आएगा जब यहूदी लोग और ईरानी लोग मित्रता और समृद्धि के साथ एक साथ रह सकेंगे।