बेरूत। इजरायली हवाई हमले में हिज्बुल्लाह कमांडर इब्राहिम अकील (Ibrahim Aqeel) बेरूत में मारा गया है। लेबनान के आंतकवादी समूह के एक करीबी सूत्र ने न्यूज एजेंसी एएफपी को इसकी जानकारी दी है। सूत्र ने अकील की पहचान हिज्बुल्लाह की राडवान फोर्स के कमांडर के रूप में की है।
वह (Ibrahim Aqeel) फुआद शुक्र के बाद हिजबुल्लाह आर्मड फोर्सेस का दूसरा सबसे प्रमुख कमांडर था। फुआद को जुलाई में आईडीएफ हमले में मार दिया गया था। सऊदी अल-हदथ चैनल ने भी हिज्बुल्लाह के एक करीबी सूत्र से पुष्टि की है कि इब्राहिम अकील (Ibrahim Aqeel) को खत्म कर दिया गया है।
इमाद मुगनियेह हिज्बुल्लाह का सैन्य कमांडर-इन-चीफ था। उसे 2008 में इजराइल ने मार दिया था। फुआद शुक्र ने उसकी जगह ली थी। जुलाई 2024 में उसे भी मार दिया गया। फिर इब्राहिम अकील (Ibrahim Aqeel) ने उसकी जगह ली और आज इजरायल ने उसे भी मार गिराया।
ब्लास्ट से फिर दहला लेबनान, अब हिज्बुल्लाह के ‘वॉकी-टॉकी’ फटे, 3 की मौत
इससे पहले लेबनान के आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह ने शुक्रवार को उत्तरी इजरायल पर 140 रॉकेट दागे। एक दिन पहले ही आतंकवादी समूह के लीडर हसन नसरल्ला ने इजरायल से पेजर धमाकों का बदला लेने की कसम खाई थी। इजरायली सेना और आतंकवादी समूह ने इसकी जानकारी दी।