नई दिल्ली। इजरायली सेना ने हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्ला को मार गिराने के बाद बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। अब इजरायल हिजबुल्लाह का नामोनिशान मिटाने की तैयारी में जुट गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रविवार को इजरायली सेना ने हिजबुल्ला कमांडर नबील काऊक (Nabil Karak) को मार गिराया है। हालांकि, नबील काऊक की मौत की पुष्टि हिजबुल्ला की तरफ से नहीं किया गया है। लेकिन उसके समर्थक सोशल मीडिया पर शोक संदेश शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि नबील काऊक (Nabil Karak) का खात्मा हिजबुल्ला के प्रमुख हसन नसरल्ला के हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुआ है। जानकारी के मुताबिक नबील काऊक हिजबुल्ला की केंद्रीय परिषद के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत था।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इजरायली सेना की तरफ से किए गए सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक, हिजबुल्ला की निवारक सुरक्षा इकाई के कमांडर और उनकी कार्यकारी परिषद के सदस्य, नबील काऊक (Nabil Karak) को आईडीएफ के एक सटीक हमले में मार गिराया गया।
हाशिम सफीद्दीन को मिली हिज्बुल्लाह की कमान, 2017 में यूएस ने घोषित किया था आतंकवादी
नबील काऊक हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडरों का करीबी था और सीधे तौर पर इस्राइल और उसके नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमलों में शामिल था।