मुंबई/नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income Tax) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं एमडी चित्रा रामकृष्णन (CEO Chitra Ramakrishnan) के मुंबई स्थित घर पर छापा (Raid) मारा है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक चित्रा रामकृष्णन (CEO Chitra Ramakrishnan) के मुंबई स्थित आवासीय परिसर और अन्य के खिलाफ कर चोरी के मामले में जांच की जा रही है।
कीर्ति कुंज और गहना कोठी के 6 शोरूमों पर IT का छापा, व्यापारियों में हड़कंप
चित्रा रामकृष्ण (CEO Chitra Ramakrishnan) के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापेमारी (IT Raid) का फैसला उच्च स्तर पर लिया गया है। विभाग की टीमें चित्रा रामकृष्ण से जुड़े ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
नोएडा के बड़े कारोबारी के यहां IT का छापा, अखिलेश यादव के है करीबी
उल्लेखनीय है कि एनएसई के पूर्व सीईओ एवं एमडी चित्रा रामकृष्णन पर आध्यात्मिक गुरु के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने का आरोप है। बाजार नियामक सेबी ने स्टॉक एक्सचेंज की गोपनीय जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा करने के लिए चित्रा रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था।
उल्लेखनीय है कि चित्रा रामकृष्ण अप्रैल, 2013 से दिसंबर, 2016 तक एनएसई की एमडी और सीईओ के पद कार्यरत थीं।