Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में बंद मुख़्तार अंसारी पर सख्त हुआ पहरा, अब हर महीने बदल जाएंगे सुरक्षाकर्मी

mukhtar ansari

mukhtar ansari

बांदा। बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर पहरा और सख्त किया जाएगा। डीआईजी जेल की रिपोर्ट के बाद जेल में मुख्तार अंसारी के बैरक की निगरानी और बढ़ा दी गई है। बाहुबली के बैरक के पास सीसीटीवी कैमरे और बॉडी कैम को बढ़ाए जाने के साथ-साथ मुख्तार अंसारी के हाते की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को भी हर महीने बदलने की व्यवस्था लागू की गई है।

इसके अलावा मुख़्तार (Mukhtar Ansari) के बैरक 24 घंटे निगरानी जेल मुख्यालय लखनऊ में बनी डिजिटल वीडियो वॉल से करने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि मुख्तार अंसारी के आसपास तैनात स्टाफ को बॉडी वॉर्न कैमरे पहनने होंगे।

बीते दिनों जेल कर्मियों की मिलीभगत से मुख्तार अंसारी को विशेष सुविधाएं दिए जाने का मामला सामने आया था, जिसकी  जांच DIG संजीव त्रिपाठी को सौंपी गई। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्तार अंसारी के हाते की सुरक्षा में बदलाव किया जा रहा है।

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ED की एंट्री, संजय राऊत को भेजा समन

इस बदलाव के साथ अब बांदा जेल में हर महीने 15 जेल कर्मियों के स्टाफ दूसरे जनपदों से ड्यूटी पर लगाया जाएगा। जेल वार्डर से लेकर डिप्टी जेलर यह सभी जेल कर्मी बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के हाते की 1 महीने ड्यूटी करेंगे और अगले महीने फिर दूसरी जेल का स्टाफ हाते की सुरक्षा ड्यूटी करेगा।

इस बदलाव में इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि मऊ, गाजीपुर, आगरा, लखनऊ समेत उन जेलों के कर्मी मुख्तार (Mukhtar Ansari) की सुरक्षा में नहीं लगाए जाएंगे, जो पहले उसके बंद रहने के दौरान तैनात रहे हो। मुख्तार अंसारी के हाते में और 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही जेल कर्मियों को बॉडी वॉर्न अतिरिक्त कैमरे भी दिए जाएंगे।

जेल मुख्यालय की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हाते में लगा कोई भी सीसीटीवी कैमरा कभी बंद नहीं होगा, अगर कोई कैमरा बंद होता है तो उसको तत्काल ठीक किया जाएगा और मुख्यालय को सूचित किया जाएगा। वहीं ड्यूटी में लगा जेल कर्मी कभी अपने बॉडी वार्म कैमरे को भी बंद नहीं करेगा।

अगले महीने 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

इस मामले में डीजी जेल आनंद कुमार का कहना है कि बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है, हमने जेल कर्मियों के बदलाव की व्यवस्था को लागू कर दिया है, सीसीटीवी कैमरा और बॉडी वॉर्न कैमरा बढ़ाए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जल्द इसको भी लागू किया जाएगा।

Exit mobile version